DDMA मीटिंग में Chhath Puja को सार्वजनिक रूप से मनाने की अनुमति मिल गई है। CM केजरीवाल ने छठ पूजा सार्वजनिक रूप से मनाने के लिए LG से अनुमति देने की मांग की थी। COVID protocol के तहत दिल्ली में छठ पूजा मनाई जायेगी।
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी!
— AAP (@AamAadmiParty) October 27, 2021
▪️DDMA मीटिंग में Chhath Puja की अनुमति मिली
▪️CM केजरीवाल ने LG से मांग की थी कि छठ पूजा सार्वजनिक रूप से मनाने की अनुमति दें
▪️COVID protocol के तहत होगी छठ पूजा
▪️छठी मैया सबको आशीर्वाद दें- Dy CM @msisodia pic.twitter.com/rS7HHtpuyc
Kejriwal ने राम लला के दर्शन कर भारत के दुनिया का नं. 1 देश बनने की कामना की।
देश में कोरोना को देखते हुए दिल्ली में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने खुले में छठ पूजा आयोजन पर पाबन्दी लगा रखी थी। जिसके बाद से ही सियासी घमासान शुरू हो गया था। आपको बता दें कि DDMA दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन आता है।
दिल्ली में छठ मनाने पर पाबन्दी लगने के बाद से ही बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ निशाना साधना शुरू कर दिया था। हालाँकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी इसके लिए बीजेपी और LG को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।
डेंगू से बचाव के लिए आज से फॉगिंग का महाअभियान शुरू करेगी AAP
छठ पर बढ़ती सियासी गर्मी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने DDMA से छठ मनाने को लेकर पाबंदियों पर पुनः विचार करने और Covid प्रोटोकॉल के तहत छठ मनाने की छूट देने की मांग की थी।