microsoft-announcing-the-laptop-with-long-battery-life

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया 13 घंटे से ज्यादा बैटरी लाइफ लैपटॉप

न्यू सरफेस प्रो लैपटॉप लंबी बैटरी लाइफ के साथ साथ बेहतर डिजाइन, काफी पतला और हल्के वजन का है। कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी 13.5 घंटे तक चल सकती है। यह सरफेस प्रो से भी काफी फास्ट बताया जा रहा है। हल्का होने की वजह से कैरी करना आसान है। इसका डिस्पले वाइब्रेंट 12.3” पिक्सलसेंस से लैस है।





नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज के कॉर्पोरेट वाइस प्रेजिडेंट पनोस पनय ने कहा, ‘सरफेस प्रो के साथ हमने नई कैटिगरी बनाई और लैपटॉप की दुनिया बदल दी। पावर हाउस, मोबाइल क्रिएटिव स्टूडियो संग हल्के वजन वाले न्यू सरफेस प्रो के साथ हम इस कैटिगरी को और अडवांस बना रहे हैं।’





8.5MM पतले लैपटॉप का वजन महज 0.766 किलोग्राम है। इसमें 7th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर लगा है। फैनलैस होने की वजह से इसमें आवाज नहीं आती यानी पूरी तरह शांत है। हाई रेजॉलूशन 12.3” पिक्सलसेंस डिस्पले सबसे तेज डिजिटल पेन ‘न्यू सरफेस पेन’ के साथ काम करने की सुविधा देता है।


खबर के मुताबिक, करीब 51800 रुपये की शुरुआती कीमत वाला लैपटॉप कई रंगों में मौजूद है। इसे 15 जून को 25 देशों में लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, microsoft.com, BestBuy.com और jd.com पर इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।


Loading

Leave a Reply