nsg meet likely next month

भारत के लिए NSG की राह नहीं आसान, चीन बाधा है

भारत ने इस समूह की सदस्यता के लिए पिछले साल मई में आधिकारिक रूप से आवेदन किया था। मगर चीन के लगातार विरोध के मद्देनजर भारत के NSG में शामिल होना अभी भी आसान नहीं है। चीन ने सोमवार को अपने रुख में किसी भी तरह के बदलाव से इंकार किया है साथ ही ये भी कहा कि गैर एनपीटी देशों के प्रवेश पर वह अपना रवैया नहीं बदलेगा।





दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता ने बताया, ‘एनएसजी में गैर एनपीटी सदस्‍यों पर चीन का रवैया नहीं बदला है। NSG का अगला पूर्ण अधिवेशन स्विस राजधानी बर्न में होने जा रहा है, लेकिन चीन के लगातार विरोध के मद्देनजर इस प्रतिष्ठित समूह में भारत के प्रवेश की संभावना आसान नहीं है।





चीनी विदेश मंत्रालय की हुआ ने बताया, ‘हम NSG ग्रुप को समर्थन करते हैं।‘ भारत ने NSG समूह की सदस्यता के लिए पिछले साल मई में आधिकारिक रूप से आवेदन किया था। गौरतलब है कि पिछले साल दोनों पक्षों में वार्ता के दो दौर चले थे। भारत को कई देशों का समर्थन प्राप्त है मगर चीन के लगातार विरोध के कारण NSG ग्रुप में भारत शामिल नहीं हो सकता था।



Loading

Leave a Reply