दिल्ली सरकार ने दिल्ली में असामयिक बिजली कटौती पर बिजली कंपनियों द्वारा ग्राहकों को मुआवजा देने का प्रस्ताव दिल्ली के उप-राज्यपाल को भेजा है। इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने ये प्रस्ताव पास किया था मगर इस प्रस्ताव को ये कहकर कि इसमें उप-राज्यपाल की अनुमति नहीं ली गई है अमल में नहीं लाया जा सका था। दिल्ली सरकार ने इस बार ये प्रस्ताव पहले उप-राज्यपाल महोदय के पास भेज दिया है।
असामयिक कटौती होने पर ग्राहक को उचित क्षतिपूर्ति मिले,CM @ArvindKejriwal के कहने पर आज ही यह प्रस्ताव Hon. LG को भेजा जा रहा है @msisodia pic.twitter.com/F1sSimGaDg
— AAP (@AamAadmiParty) June 6, 2017
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली में बिजली सरप्लस है ऐसे में असामयिक बिजली कटौती से लोगों को होने वाली परेशानी के बदले कम्पनियाँ द्वारा कंस्यूमर को मुवाअजा देने का प्रताव रखा गया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में जितनी बिजली की खपत है अभी उससे कहीं ज्यादा बिजली उपलब्ध है ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी क्यों उठानी पड़े। कल उप-राज्यपाल महोदय से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुलाक़ात करके इस पर चर्चा करेंगे।