professor-nina-gupta-ramanujan-prize-

भारतीय गणितज्ञ नीना गुप्ता को मिला रामानुजन पुरस्कार, विश्व की तीसरा महिला बनी!

भारतीय सांख्यकीय संस्थान ( इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट) की प्रोफेसर नीना गुप्ता (Nina Gupta) को युवा गणितज्ञ के तौर पर रामानुजन पुरस्कार से नवाजा गया है। नीना को गणित के अलजेब्रा में किए गए उनके काम के लिए सममानित किया गया है।

विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, नीना गुप्ता का नाम इतिहास में दर्ज किया जा चुका है क्योंकि यह पुरस्कार पाने वाली वह चौथी भारतीय और विश्व की तीसरी महिला है।

गौरतलब है कि रामानुजन पुरस्कार भी महान भारतीय गणितज्ञ सर रामानुजन के नाम पर ही रखा गया है जिनका गणित में अहम योगदान रहा है। दिलचस्प बात यह है कि, अभी तक जिन चार भारतीयों को रामानुजन पुरस्कार मिला है उनमें से तीन भारतीय सांख्यिक संस्थान से ही ताल्लुक रखते है।

Loading

Leave a Reply