/Rajasthan-elections-will-be-on-issues-like-education-health-Vishwas

शिक्षा, पानी और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: डॉ. कुमार विश्वास


पिछले महीने राजस्थान का प्रभार मिलने के बाद शनिवार को पहली बार आप नेता डॉ. कुमार विश्वास ने राजस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की। इस बैठक में राजस्थान के पूर्व प्रभारी व दिल्ली सरकार के मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया व राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन त्यागी भी शामिल हुए।





कुमार विश्वास ने बैठक में आये पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि राजस्थान में पार्टी वापस अपने उन सिद्धांतों पर लौटेगी जहाँ से पार्टी की शुरुआत हुई थी। कुमार विश्वास ने अपनी पहली बैठक में सुनाने से ज्यादा सुनाने में विश्वास जताया। उस दौरान विश्वास ने सभी सहयोगियों से उनकी बातों व समस्याओं को गौर से सुना।





पार्टी की दिशा व दशा तय करेगा राजस्थान विधानसभा चुनाव।


कुमार विश्वास ने राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की। विश्वास ने पिछले कुछ चुनाव में पार्टी को मिली शिकस्त का भी जिक्र किया। विश्वास ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव पार्टी की आगे की दिशा व दशा तय करेगी। विश्वास ने कहा, हम दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद पिछले कई चुनाव लगातार हारे हैं। ऐसे में आगामी राजस्थान का चुनाव पार्टी के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण ही नहीं, संजीवनी है साबित होगी।





हमारी लड़ाई राजा-रानी से नहीं बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से है।


बैठक को सम्बोधित करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, राजस्थान का चुनाव नकारात्मकता, किसी को हारने के लिए नहीं बल्कि पार्टी इस चुनाव को सकारात्मकता के साथ शिक्षा, पानी और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लड़ेगी। विश्वास ने कहा, राजस्थान में संगठन का निर्माण नीचे से ऊपर की तरफ होगा न कि ऊपर से नीचे की तरफ।



Loading

Leave a Reply