5-dead-as-MP-Police-open-fire-on-farmers-in-MPs-mandsaur

मप्र में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बरसाई गोलियां, 5 किसानों की मौत कई घायल।

0Shares
किसानों के अच्छे दिन लाने का वादा करके केंद्र की सत्ता में आई बीजेपी अब अपने वादे से मुकरती दिख रही है। मध्यप्रदेश में किसान कृषि उत्पादों के उचित मूल्य और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर मंदसौर जिले में आंदोलन के दौरान हिंसा भड़कने पर मध्यप्रदेश पुलिस ने किसानों पर गोलियां बरसा दी। जिसमे 5 किसानों की मौत और कुछ किसान घायल हो गए हैं। पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे किसानों पर मंगलवार को पुलिस की फायरिंग में 5 किसानों की मौत हो गई है जबकि कई किसान घायल हुए हैं। मंगलवार शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार का बचाव करते हुए विरोध-प्रदर्शन का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा। चौहान ने भड़की हिंसा को कांग्रेस की सुनियोजित प्रयास बताया। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने बुधवार पुरे देश में बंद का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आंदोलन के दौरान फैली हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

Loading

Leave a Reply