BMS-accuses-niti-aayog

नीति आयोग से नहीं होगा देश का विकास : भारतीय मजदूर संघ

0Shares

भारतीय मजदूर संघ ने अपने 18वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि नीति आयोग से देश का विकास नहीं हो सकता है। भारतीय मजदूर संघ ने नीति आयोग को राष्ट्र के लिए अहितकारी बताया, साथ ही देश के विकास के लिए इसे पुनर्गठित करने की भी बात कही।




दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, अधिवेशन के पहले दिन नीति आयोग के संबंध में यह कहते हुए प्रस्ताव पारित किया कि नीति आयोग हर माह उद्योगों को बंद करने की सिफारिश कर रहा है। वह विदेशों से प्रतिभा लाएंगे कहकर आयोग ने यह टैलेंट ग्रुप बनाया है। साथ ही ये भी आशंका जाहिर की गई कि यह भी FDI और मल्टीनेशनल को बढ़ावा देगा और यहां के उद्योगों को बंद कराएगा।



अधिवेशन में भामस के 44 औद्योगिक महासंघ और 26 प्रादेशिक इकाइयों से संबंधित 5300 यूनियनों के करीब पांच हजार प्रतिनिधि शामिल हुए।




Loading

Leave a Reply