delhi-Corona-omicron-new-fresh-case-in-24-hrs

Delhi: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मरीजों की संख्या 10 हजार पार

0Shares

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के आने वाले आंकड़े डराने वाले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 24 घंटे के भीतर 4099 नए मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि पाजिटिविटी रेट 6.46% दर्ज की गई है और एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं, 1509 मरीज़ महामारी को हरा कर ठीक भी हुए हैं।

Follow Navbharat Patrika on Google News

पिछले 24 घंटे में दर्ज किये गए कोरोना मरीजों के आंकड़े व पाजिटिविटी रेट पिछले करीब सात महीने में सबसे ज्यादा है जोकि डराने वाला है। इससे पहले 18 मई को 6.89% पाजिटिविटी रेट के साथ कोविड के 4482 मामले दर्ज किये गए थे।

रविवार को कोविड के 3194 मामले दर्ज किये गए थे। जबकि पाजिटिविटी रेट 4.59% दर्ज की गई थी और एक मरीज की मौत भी हुई थी। रविवार को 1156 मरीज़ ठीक भी हुए थे। जबकि सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1509 है।

Follow Navbharat Patrika on Google News

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा है। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 10,986 तक पहुंच गई है, जबकि 31 मई को एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 11,040 था। पिछले 24 घंटे में 63,477 सैंपल टेस्ट हुए हैं जिनमें 57,813 RTPCR टेस्ट और 5664 एंटीजन टेस्ट की संख्या है।

Loading

Leave a Reply