Delhi-govt-release-E-Rickshaw-Subsidy-To-6000-owner

सीएम केजरीवाल ने 6 हजार ई-रिक्शा मालिकों के लिए 30-30 हजार रुपये की सब्सिडी जारी की।

0Shares

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ई-रिक्शा को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 26 ई-रिक्शा मालिकों को 30-30 हजार रुपये की सब्सिडी पत्र जारी किया। केजरीवाल सरकार दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा सत्यापित 6 हजार ई-रिक्शा मालिकों के लिए 30-30 हजार रुपये की सब्सिडी जारी की है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। ई-रिक्शा मालिकों को 30 हजार रुपये की सब्सिडी सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएंगे। सब्सिडी लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज परिवहन विभाग से सत्यापित कराने पड़ेंगे। ई-रिक्शा के जरिये लास्ट मील कनेक्टिविटी, रोजगार और प्रदूषण नियंत्रित करने में मदद मिली है।





मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, दिल्ली में प्रदूषण एक बढ़ी समस्या है। प्रदूषण को नियंत्रित करने में ई-रिक्शा से काफी मदद मिली है। दिल्ली सरकार इसलिए इस मुहीम को जारी रखेगी। केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान ई-बस, ई-कार के चालने का भी जिक्र किया। कार्यक्रम के दौरान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन समेत कई विधायक भी उपस्थित रहे।





इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-रिक्शा मालिक 22 जुलाई तक परिवहन विभाग को जरूरी दस्तावेज सबमिट करा सकते हैं। परिवहन विभाग द्वारा सत्यापित ई-रिक्शा मालिकों को 31 जुलाई तक उनके बैंक अकाउंट में सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी। ई-रिक्शा मालिक सब्सिडी लेने के लिए नामांकन कराने के लिए अपने स्थानीय विधायक से भी संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ये सब्सिडी दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने एयर एंबियेंस फंड से सब्सिडी दी जा रही है।



Loading

Leave a Reply