delhi-govt-to-purchases-2000-new-buses

केजरीवाल कैबिनेट ने दी 2000 नई बसों की खरीद को हरी झंडी।

0Shares

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए डीटीसी के बेड़े में 2000 नए बसों को शामिल करने के फैसले को शुक्रवार को हरी झंडी दे दी है। 2 हज़ार बसों की खरीद को कैबिनेट ने पास कर दिया है। जिसमें 1 हज़ार बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल होंगी और 1 हज़ार बसें क्लस्टर के बेड़े में शामिल होंगी। नियमित तौर पर सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसका सीधा फ़ायदा होगा। इन बसों के सड़क पर आने के बाद दिल्ली की आम जनता को इसका सीधा फ़ायदा मिल सकेगा।





दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कैबिनेट ने 2 हज़ार नई बसों की खरीद को हरी झंडी दे दी है जिसमें 1 हज़ार बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल होंगी और 1 हज़ार बसें क्लस्टर के बेड़े में शामिल होंगी। कैलाश गहलोत को अभी कुछ महीने पहले ही मंत्री मंडल में शामिल किया गया है।






दिल्ली सरकार ने इससे पहले भी सड़कों से भीड़ कम करने, प्रदूषण पर लगाम लगाने एवं निजी वहाँ छोड़ सार्वजानिक परिवहन का इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये हैं। दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण के बढ़ने का एक मुख्य कारण वाहन भी है। ऐसे में प्रदूषण को काम करने के लिए ये जरूरी है की लोग निजी वाहन का मोह छोड़ सार्वजानिक वाहन का प्रयोग करें, ऐसे में जरूरी है कि सरकार लोगों को सार्वजानिक वाहन उपलब्ध करा सके ताकि लोग अपने गंतव्य तक आसानी से पहुँच सके।



Loading

Leave a Reply