Grap delhi-under-strict-covid-curbs-as-grap-yellow-alert-kicks-in

दिल्ली में Covid 19 के मामले बढ़े, GRAP के तहत Yellow Alert जारी

0Shares
Follow Navbharat Patrika on Google News

दिल्ली में बढ़ते Covid मामलों के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में मंगलवार को दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है। ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) के तहत कुछ पाबंदियां भी लगायी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया है।

केजरीवाल ने लोगों से कोविड से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन करने की अपील भी की। केजरीवाल ने लोगों से बाजारों में भीड़ भाड़ एरिये से बचने की भी अपील की। केजरीवाल ने कहा अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो मजबूरन बाजार बंद करने पड़ेंगे जिससे लोगों के रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। ऐसे में लोग नियमों का पालन करें।

जाने Yellow Alert में क्या क्या रहेगा बंद
‘येलो’ अलर्ट के तहत रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना शामिल है। इसके अलावा गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-इवन आधार पर खोलना और 50% क्षमता के साथ मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की इजाजत होती है।

कब लागू होता है Yellow Alert
जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है तब ‘येलो’ अलर्ट जारी किया जाता है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है। रविवार को संक्रमण दर 0.55 जबकि सोमवार को संक्रमण दर 0.68 रही थी। जबकि येलो अलर्ट लागू होने के बाद आने वाले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर बढ़कर 0.9 हो गई है।

Loading

Leave a Reply