Famous-Personalities-Greeted-to-delhi-govt-on-Govt-Schools-Outperform-Private-Schools

दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों का प्राइवेट से बेहतर रिजल्ट, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने साराहा।

0Shares

CBSE 12th में प्राइवेट के मुकाबले सरकारी स्कूलों के बेहतर परिणाम से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बेहद खुश न नजर आये। परिणाम घोषित होने के बाद तमाम जानी मानी हस्तियों ने ट्वीट करके शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली साकार के अभूतपूर्व प्रयास को सराहा है। गौरतलब है की पिछले वर्ष भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने बाजी मारते हुए प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रिजल्ट दिया था। दिल्ली सरकार ने शिक्षा विभाग के बजट बढ़ाये थे जिसका परिणाम दिखाई दे रहा है।




इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों का CBSE 12th में परिणाम प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आया। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ख़ास बात ये रही कि जहाँ महंगी फीस वाले प्राइवेट स्कूलों के रिजल्ट 79.27% रहा वहीँ दिल्ली सरकार के अधीन सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 88.27% जो कि प्राइवेट स्कूलों से लगभग 9% ज्यादा रहा।



केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने ट्वीट करके दिल्ली साकार की सरहाना की।






न्यूज़ एंकर ऋचा अनिरुद्ध ने ट्वीट करके बधाई दी।








इंडिया टुडे व आजतक के मैनेजिंग एडिटर राहुल कँवल ने भी ट्वीट करके बधाई दी।






कंसल्टिंग एडिटर ( टीवी टुडे) राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट किया।






यह भी पढ़ें : CBSE 12th के परिणाम घोषित, दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ा।



कॉलमनिस्ट (वाशिंगटन पोस्ट) बरखा दत्त ने भी ट्वीट किया।






जर्नलिस्ट देविंदर शर्मा ने भी ट्वीट करके दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने का दिल्ली सरकार के प्रयासों को सराहा।






न्यूज़ 18 इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर सुमित अवस्थी ने ट्वीट करके सभी छात्रों, अभिभावकों, एडमिनिस्ट्रेशन, अध्यापकों व सरकार को बधाई दी।







फिल्म व टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी ट्वीट करके बधाई दी।






फेमस रेडियो स्टोरीटेलर, जर्नलिस्ट नीलेश मिश्रा ने भी ट्वीट करके बधाई दी।







यह भी देखें : कमांडो 2 की हीरोइन अदह शर्मा ने शेयर की बचपन की तस्वीरें।



यह भी देखें : फिजी में छुट्टियां मना रही हैं इलियाना डिक्रूज, देखें तस्वीरें




Loading

Leave a Reply