उज्जवला योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा

उज्जवला योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा

0Shares

मोदी सरकार ने गरीबों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देने की योजना की शुरआत किया। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, उज्जवला योजना के नाम नए एलपीजी कनेक्शन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का एक नया मामला सामने आया है।




गौरतबल है कि सरकार की तरफ से उज्जवला योजना के लिए एक वेबसाइट http://www.pmujjwalayojana.com/ के नाम से चलाई जा रही है। फर्जीवाड़ा करने वाले इसी की आड़ में उज्जवलायोजना डॉट ओआरजी नाम से एक वेबसाइट चला फर्जीवाड़ा कर रहे थे। फर्जी वेबसाइट चलाने वाली कंपनी ने देश के कुछ समाचार पत्रों में विज्ञापन दे कर एलपीजी वितरकों की नियुक्ति का काम भी शुरु किया हुआ है।




पेट्रोलियम मंत्रालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस नाम से कोई वेबसाइट नहीं चलाई जा रही है। सरकार की उज्जवला योजना के लिए सिर्फ एक वेबसाइट http://www.pmujjwalayojana.com/ के नाम से चलाई जा रही है। साथ ही मंत्रालय ने आम जनता से इस विज्ञापन के भुलावे वाले विज्ञापन में से आगाह रहने को कहा है।



Loading

Leave a Reply