/Guest-teachers-protest-outside-Manoj-Tiwari-residence

दिल्ली में गेस्ट टीचरों ने मनोज तिवारी के आवास के बाहर किया प्रदर्शन।

0Shares

दिल्ली में नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में एलजी अनिल बैजल द्वारा गेस्ट टीचरों को वेटेज देने की अनुमति न दिए जाने से नाराज दिल्ली के गेस्ट टीचरों ने बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। गेस्ट टीचरों ने प्रदर्शन कर नई भर्ती प्रक्रिया में 17 हजार गेस्ट टीचरों को उनके अनुभव के आधार पर वेटेज दिए जाने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा पास किये गए प्रस्ताव को लागू करने के लिए एलजी अनिल बैजल की अनुमति की मांग की। दिल्ली सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 17 हजार गेस्ट टीचरों को उनके अनुभव के आधार पर उन्हें विशेष छूट देने के लिए एक प्रस्ताव पास किया था। एलजी अनिल बैजल ने नोटिफिकेशन जारी करते समय दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को अनुमति नहीं दी जिसका असर दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे करीब 17 हजार गेस्ट टीचरों पर पड़ेगा।




दिल्ली सरकार द्वारा पास किये गए प्रस्ताव को एलजी द्वारा अनुमति न दिए जाने से नाराज गेस्ट टीचरों ने मनोज तिवारी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में एलजी केंद्र का प्रतिनिधितव करते हैं। ऐसे में गेस्ट टीचरों ने मनोज तिवारी से दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी से अनुमति दिलाने की मांग की। एलजी द्वारा दिल्ली सरकार द्वारा पास किये गए प्रस्ताव को बिना अनुमति दिए नोटिफिकेशन जारी करने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए एलजी को पत्र लिखकर नई नीति बनने तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।




मनीष सिसोदिया ने एलजी अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा, 27 जुलाई को मुख्य सचिव, सचिव शिक्षा और दिल्ली अतिथि संघ के साथ बातचीत में अतिथि शिक्षकों के मामले पर नीति तैयार करने को कहा था। और मैंने स्पष्ट कहा था कि बिना मेरी जानकारी के कोई फैसला न लिया जाए। इस फैसले से 17 हजार गेस्ट शिक्षकों का भविष्य बर्बाद हो जायगा। मनीष सिसोदिया ने एलजी से इस मामले में सकारात्मक रवैया अपनाते हुए अनुभवी गेस्ट टीचरों को वेटेज दिए जाने की मांग की।



Loading

Leave a Reply