Judge hearing Delhi riots cases transferred.

दिल्ली दंगा (Delhi Riots) मामले की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर

0Shares

दिल्ली दंगे (Delhi Riots) की सुनवाई कर रहे कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव का ट्रांसफर कर दिया गया है।

जज विनोद यादव को CBI के विशेष न्यायाधीश (पीसी कानून) के रूप में कर दिया गया है।

जज विनोद यादव CBI के विशेष न्यायाधीश (पीसी कानून) वीरेंद्र भट्ट के पद को संभालेंगे।

न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट का ट्रांसफर कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में कर दिया गया है।

अब वो जज विनोद यादव के पद को संभालेंगे। अब दिल्ली दंगों से जुड़े केसों की सुनवाई CBI के विशेष न्यायाधीश रहे चुके न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट करेंगे।

गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) हत्या के मामले में दोषी करार

साल 2020 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे (2020 Delhi riots) में करीब 50 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

इस दंगे में कई लोगों के घरों व दुकानों को भी नुकसान पहुँचाया गया था।

ये दंगा CAA, NRC कानून के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शन को लेकर शुरू हुआ था।

कुछ समूहों ने CAA, NRC का विरोध कर रहे लोगों के विरोध में भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। जिससे हालात बिगड़ गए थे।

Loading

Leave a Reply