कोरोना की हैंडलिंग को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सर्वदलीय बैठक के बाद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया। दिल्ली में कोविड की तीसरी लहर चल रही है। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने स्थानीय स्तर पर बाजारों में लॉकडाउन की इजाजत भी केंद्र से मांगी है। हालांकि केजरीवाल ने यह साफ किया कि पूरी दिल्ली में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है।
दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो लगेगा भारी जुर्माना
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क न पहनने पर जुर्माना चार गुना बढ़ा दिया है। सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। अभी तक मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान था।
शादियों में गेस्ट्स की लिमिट 200 से घटाकर कर 50 की गई
दिल्ली में शादियों के भीतर गेस्ट्स की लिमिट भी 200 से घटाकर 50 कर दी गई है।