Major Nitin Gogoi Honoured by Army Chief

मेजर नितिन गोगोई को सेना ने किया सम्मानित


घाटी में पथरबाज को मानव ढाल के रूप में जीप से बांधने वाले मेजर नितिन गोगोई को सेना ने सम्मानित किया। आर्मी चीफ बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। उसी वक्त गोगोई को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) कॉमन्डेशन से नवाजा गया।

टाइम्स नाउ के खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर में एक स्थानीय युवक के आर्मी जीप से बंधे होने की तस्वीरें और विडियो वायरल हुई थी। इसके बारे में कुछ लोगों ने आलोचना की थी तो कुछ लोगों ने सराहना भी की।

गौरतलब है की इस साल 9 अप्रैल को पत्थरबाजों की भीड़ ने पोलिंग बूथ पर ITBP और पुलिस के जवानों के साथ चुनाव अधिकारियों को घेर लिया था। सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल कंपनी कमांडर अपनी क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से काफिले को सुरक्षित निकालने के लिए सैनिकों ने एक पत्थरबाज को पकड़ उसे जीप की बोनट पर बांध दिया। जिससे पत्थरबाजों के बीच से सेना की 5 गाड़ियों के काफिले को सुरक्षित निकाला गया।


Loading

Leave a Reply