/Mandsaur-AAP-asked-for-the-resignation-of-CM-Shivraj-Singh

किसान आंदोलन: पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत पर AAP ने शिवराज सिंह से माँगा इस्तीफ़ा।

0Shares

मंदसौर (मध्यप्रदेश) के किसानों से मुलाकात करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं को मंदसौर जाने की इजाजत नहीं मिली, पुलिस ने आप नेताओं से मंदसौर जाने से मना कर दिया। मंदसौर दौरे के मना करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष, भगवंत मान, सोमनाथ भारती व आप मध्यप्रदेश संयोजक अलोक अग्रवाल ने इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस किया।





प्रेस कांफ्रेंस के दौरन आम आदमी पार्टी ने मंदसौर घटना का जिक्र करते हुए कहा, हम राजनीति नहीं कर रहे हैं, हमने पहले ही किसान आंदोलन की घोषणा कर दी थी। आप ने किसानों को मुआवजा देने की भी बात कही। आम आदमी पार्टी ने किसानों को लागत दाम न मिलने को चिंताजनक बताया।





आम आदमी पार्टी ने मंदसौर में पुलिस फायरिंग की निंदा की, साथ ही फायरिंग करने वाले पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने की भी बात कही। आम आदमी पार्टी ने मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरन फैली हिंसा के लिए शिवराज की नाकामी को बताया साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तुरंत इस्तीफे की मांग की।


आम आदमी पार्टी ने किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ न्याय के लिये कल (10 जून) शाम 5 बजे किसान घाट पर (राजघाट के पास) प्रार्थना सभा का आयोजन कर रही है।



Loading

Leave a Reply