modi-wants-to-make-khadi-an-international-brand

खादी को अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाने की तैयारी में PM मोदी

0Shares

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग अभियान को अंतर्राष्ट्रीय सफलता दिलाने के बाद खादी को खोई हुई पहचान दिलाना चाहते हैं। इसके जरिये सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इससे ग्रामीण कामगार के लिए अच्छी कमाई का अवसर भी बनेगा। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि गैर-भारतीय देशों में भी खादी का काफी ज्यादा क्रेज है।





नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, खादी को खोई हुई पहचान को वापस दिलाने के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग ने चार कंपनियों और संस्थाओं को अपने ब्रैंड में या ट्रेडमार्क के तौर पर खादी शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर नोटिस जारी किया है।





खबर के मुताबिक, खादी की कोई भी पंजीकृत संस्था, कंपनी और संगठन सिर्फ अपने उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खादी शब्द का इस्तेमाल कर सकती है। सरकार की योजना खादी को दुनियाभर में ‘क्लॉथ ऑफ इंडिया’ के नाम से ब्रैंड करने की है। केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा, ‘जो भी लोग खादी मार्क का सर्टिफिकेशन चाहते हैं हम कुछ नियम और शर्तों के आधार के साथ देने के लिए तैयार हैं।’


नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, वाईजे त्रिवेदी ऐंड कंपनी में वरिष्ठ वकील जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अगर कोई कंपनी यह साबित करने में कामयाब हो जाती है कि वे खरी खादी बना हैं और केवीआईसी के साथ पंजीकृत भी हैं बावजूद इसके उन्हें खादी शब्द का इस्तेमाल ब्रैंड के रूप में करने का अधिकार नहीं है।



Loading

Leave a Reply