Nursery Admission 2022-23

दिल्ली में Nursery Admission 2022-23 प्रक्रिया शुरु, जानें- जरूरी तारीखें

0Shares

दिल्ली के निजी स्कूलों में Nursery Admission 2022-23 के लिए नर्सरी दाखिले लिए अभिभावकों की इन्तजार की घड़ी अब ख़त्म हुई। 15 दिसंबर से नर्सरी के लिए दाखिले से शुरु होंगे। अभिभावक 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक निजी स्कूलों में नर्सरी KG और पहली कक्षा में दाखिले के आवेदन फार्म ले सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आज (मंगलवार) को परिपत्र जारी कर दिया है।

स्कूलों को दाखिला कार्यक्रम की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड में चस्पा करने के साथ स्कूल की वेबसाइट में भी अपलोड करनी होगी। अभिभावकों के लिए स्कूलों के प्रोस्पेक्टस (विवरण-पुस्तिका) को लेना वैकल्पिक होगा। अभिभावकों को स्कूलों में प्रवेश पंजीकरण के लिए 25 रुपये शुल्क देना होगा।

निदेशालय की तरफ से जारी परिपत्र के अनुसार निम्न तारीखें दी गई है।

  • स्कूलों को 14 दिसंबर 2021 तक निदेशालय की वेबसाइट में दाखिले के लिए पाइंट प्रणाली को अपलोड करना होगा।
  • 15 दिसंबर 2021 से दाखिले के लिए आवेदन फार्म मिलने लगेंगे।
  • 7 जनवरी 2022 को फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख।
  • पाइंट प्रणाली के आधार पर 28 जनवरी 2022 को स्कूल बच्चों के अंकों को अपनी वेबसाइट में अपलोड करेंगे।
  • नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए 4 फरवरी 2022 को बच्चों की पहली चयनित एवं वेटिंग सूची जारी की जाएगी।
  • 21 फरवरी 2022 को चयनित एवं वेटिंग बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।
  • 15 मार्च 2022 को बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की कोई सूची अगर रह गई हो तो वो जारी की जाएगी।
  • 31 मार्च 2022 को नर्सरी दाखिले लिए प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

दाखिले के लिए तय उम्र सीमा

  • नर्सरी में दाखिले के लिए 31 मार्च 2022 तक बच्चे की उम्र 3 या 3 वर्ष से ज्यादा और 4 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • KG में दाखिले के लिए 31 मार्च 2022 तक बच्चे की उम्र 4 या 4 वर्ष से ज्यादा और 5 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • पहली क्लास में दाखिले के लिए 31 मार्च 2022 तक बच्चे की उम्र 5 या 5 वर्ष से ज्यादा और 6 वर्ष से कम होनी चाहिए।

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • अभिभावकों का वोटर आइडी कार्ड
  • बिजली, पानी, टेलिफोन बिल या पासपोर्ट
  • आधार कार्ड

Loading

Leave a Reply