paytms-bank-to-opens-doors

Paytm का पेमेंट बैंक मंगलवार से काम करना करेगा शुरू

0Shares

Paytm का पेमेंट बैंक मंगलवार से काम करना शुरू करेगा। एक साल में Paytm 31 ब्रांच और 3000 कस्टमर सर्विस पॉइंट बनाने की बात कही है। Paytm पेमेंट बैंक में रुपये जमा करने पर यह बैंक ग्राहकों को कैशबैक भी देगा।





Paytm अपने वॉलेट बिजनस को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में ट्रांसफर कर देगा। कंपनी ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को सूचित किया है। इसके अलावा ग्राहकों को उनका अकाउंट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर न करने का भी विकल्प दिया गया था इसके लिए ग्राहकों को लॉन्च होने से पहले ही कंपनी को बताना था।


रेणु सत्ती को Paytm पेमेंट्स बैंक का सीईओ बनाया गया है। इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट खुलने का भी विकल्प दिया गया है। इसके अलावा कंपनी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क वसूले ऑफलाइन ट्रांजैक्शन की भी सुविधा देगी। बचत खातों पर चार फीसदी का ब्याज देगा।





पहले 10 लाख ग्राहकों को खाता खुलवाने और 25,000 रुपये जमा करने पर 250 रुपये कैशबैक भी मिलेंगे। Paytm एक खाते में एक लाख रुपये ही जमा कर सकेगा। Paytm ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड भी देगा। इस कार्ड से पांच फ्री ATM ट्रांजैक्शन कर सकेंगे इसके बाद निकासी पर चार्ज देना होगा।


Paytm ने ट्वीट करके भी जानकारी दी।






Loading

Leave a Reply