people-angry-on-lankesh-murder-blocked-PM-on-twitter

#BlockNarendaModi ट्रेंड के बाद बढ़े मोदी के फॉलोअर्स, ज्यादातर अकाउंट बिना पहचान वाले।

0Shares

कुछ दिन पहले ही अज्ञात बदमाशों ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद हर तरफ इसके विरोध में आवाजें उठने लगी फिर चाहे वो पत्रकारिता की दुनिया के जाने माने पत्रकार हो या बॉलीवुड सितारे हों या राजनितिक पार्टियों के नेता या फिर इस देश का आम आदमी। लोगों ने अपने तरीके से इस घटना का विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस घटना की निंदा की। हालाँकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हत्या को सही साबित करने की कोशिश करते हुए दिखे तो कुछ लोग इस हत्या पर अप्रत्यक्ष रूप से ख़ुशी मनाते हुए भी दिखे। ख़ुशी मनाने वालों में एक बात कॉमन रही वो ये कि लगभग यूजर्स किसी ख़ास संगठन को फॉलो करने वाले लोग थे।





गौरी लंकेश की हत्या पर खुशियां मनाने वालों में वो लोग भी शामिल थे जिन्हे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। ये बताते चलें की प्रधानमंत्री मोदी कुछ ख़ास लोगों को ही फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया में खुशियां जाहिर करने वालों के पोस्ट की स्क्रीन शॉट वायरल हो गई। इस हत्या काण्ड से नजर लोगों ने नरेंद्र मोदी से ऐसे लोगों को फॉलो करने से मना करने की सलाह भी दी। इसी के विरोध में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ट्विटर पर ब्लॉक कर #BlockNarendaModi के साथ स्क्रीन शॉट शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में ये हैजटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।





हालाँकि अगले दिन कुछ मीडिया खबरों ने #BlockNarendaModi कैम्पैग्न को बेअसर बताते हुए दावा किया कि इस कैम्पैग्न के बाद नरेंद्र मोदी जी की फॉलो करने करने वालों की लिस्ट में इजाफा हुआ है। मगर मोदी जी को फॉलो करने वालों की लिस्ट देखने से पता चलता है कि ज्यादातर अकाउंट ऐसे हैं जो अभी कुछ दिन पहले ही बनाये गए हैं और कुछ ऐसे हैं जिनके प्रोफाइल पिक्चर तक नहीं लगे हैं और कई हैंडल ऐसे भी हैं जिन्होंने अब से पहले एक भी ट्वीट नहीं किया है।



Loading

Leave a Reply