PM-Modi-will-distribute-the-aids-and-equipment-at-Rajkot

कल राजकोट में प्रधानमंत्री मोदी 18 हजार दिव्‍यांगजनों को करेंगे सम्‍मानित।

0Shares

भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्‍यांगजन अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्‍यांगजनों को सहायक उपकरण बांटने के लिए गुजरात के राजकोट में अब तक का सबसे बड़ा सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर विभाग के सार्वजनिक प्रतिष्‍ठान एलिम्‍को, कानपुर के माध्‍यम से आयोजित किया जा रहा है। राजकोट के रेसकोर्स मैदान में यह शिविर लगेगा जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी, गुजरात के मुख्‍यमंत्री श्री विजय रूपाणी तथा केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत की उपस्थित में भारत सरकार की एडीआईपी योजना के अंतर्गत दिव्‍यांगजनों को उनकी सहायता के लिए सहायक उपकरण बांटे जाएंगे।

यह शिविर भारत सरकार की एडीआईपी योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। यह योजना 1981 से प्रचालित है और इसे 1 अप्रैल, 2014 से संशोधित किया गया। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य दिव्‍यांगजनों को नवीनतम आधुनिक उपकरण, विशेष रूप से भारत कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्‍को) द्वारा निर्मित उपकरण और राष्‍ट्रीय संस्‍थानों, जिला दिव्‍यांगता पुनर्वास केन्‍द्रों, राज्‍य दिव्‍यांजन विकास निगम तथा अन्‍य स्‍थानीय निकायों और स्‍वयंसेवी संगठनों द्वारा वितरित उपकरण प्रदान करना है। दिव्‍यांजनों को यह उपकरण उनके शारीरिक, सामाजिक तथा मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को प्रोत्‍साहित करने के लिए दिये जाते हैं।

राजकोट शिविर में 18430 लाभार्थी शामिल होंगे और लाभार्थियों की संख्‍या की दृष्टि से देश के इतिहास में यह सबसे बड़ा शिविर होगा। आकलन शिविरों में कुल 18403 लाभार्थी विशाल शिविर के लिए चिन्हित किए गए हैं। इसमें से 10100 लाभार्थियों का आकलन एल्मिको द्वारा किया गया है इन्‍हें भारत सरकार की एडीआईपी योजना के अंतर्गत 5.60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 14828 उपकरण दिए जायेंगे। बौद्धिक रूप से दिव्‍यांजनों की अधिकारिता के लिए राष्‍ट्रीय संस्‍थान एनआईईपीआईडी, सिंकदराबाद द्वारा 5330 ला‍भार्थियों की पहचान की गई है और उन्‍हें टीएलएम किट बांटे जाएंगे, विभिन्‍न उपकरणों के वितरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 3000 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है।

शिविर में वितरित किए जाने वाले सहायक प्रमुख उपकरण निम्‍नलिखित हैं: . बैटरीचालित तिपाहिया मोटरसाइकिल· कृत्रिम अंग· सीपी (सेरेब्रल पाल्सी) रोगियों के लिए विशेष कुर्सी· डायसी प्लेयर जैसी शिक्षा / आधुनिक गैजेट· स्क्रीन रीडिंग के साथ स्मार्ट फोन· कम दृष्टि / दृष्टिबाधित के लिए सॉफ्टवेयर· बौद्धिक दिव्‍यांजनों के लिए किट· सुनने की बीटीई डिजिटल मशीनशिविर के एक दिन पहले एक स्‍थान पर साइन लैंगवेज लेसन में 1500 लोग भाग लेकर गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनायेंगे।

Loading

Leave a Reply