
उत्तर-प्रदेश: सुलतानपुर जिले में दिनदहाड़े असलाधारी तीन बदमाशों ने असलहे की नोक पर तीन लाख 67 हजार रूपये की नगदी व लाखों के चेक से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। प्रतिदिन की तरह यूजनिक मेडीसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच प्रभारी शहर के दरियापुर स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में पैसा जमा करने जा रहे थे।
पयागीपुर चौराहे के पास गनपत सहाय डिग्री कॉलेज के सामने पहुँचते ही एक बाइक पर सवार बदमाश ब्रांच प्रभारी के सामने आ गए। बदमाशों ने बाइक की चाबी निकाल ली। ब्रांच प्रभारी मोहित श्रीवास्तव व एस टी एल चंद्रमा पांडे दोनों के बगल असलहा लगाकर बैग छीन लिया और पयागीपुर चौराहे की ओर भाग निकले। प्रतिदिन की तरह कलेक्शन की कुल धनराशि 3,67,550 रुपया नगदी तथा 53737रुपये का चार चेक बैग में रखकर ब्रांच प्रभारी मोहित श्रीवास्तव व एस टी एल चंद्रमा पांडे के साथ शहर के दरियापुर स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा रहे थे।