Suresh Prabhu Inaugrated Tejas Express

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लग्जरी ट्रेन ‘तेजस एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी, जानें खासियतें

0Shares

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) से प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। रेल मंत्री ने बताया कि तेजस में बेहतर सुविधाएं होने के कारण इस ट्रेन का किराया बाकि ट्रेनों के सामान्य किराए से ज्यादा है।

Suresh Prabhu Inaugrated Tejas Express

जानें क्या है ‘तेजस एक्सप्रेस’ में खासियतें

– मनोरंजन के लिए हर सीट पर LCD लगी है, जिसमे फिल्मे व गाने दिखे/सुने जा सकते हैं।

– ट्रेन में चाय और कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है।

– मोबाइल चार्जिंग के लिए USB व लैपटॉप चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक प्वाइंट दिए गए हैं।

– सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हर कोच में CCTV लगाए गए हैं।

– तेजस के दरवाजे भी मेट्रो की तरह आटोमैटिक हाइड्रोलिक डोर विद प्लग वाले हैं।

– कोच में वाईफाई की सुविधा भी रहेगी।

– तेजस में बेहतर कैटरिंग सुविधा होगी।

Loading

Leave a Reply