Survey on Loksabha Election

‘मोदी लहर बरकरार, अभी चुनाव हुए तो NDA 300 के पार’

0Shares

मोदी सरकार के तीन साल पुरे होने वाले हैं, जहाँ सरकार तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने में लगी है वहीँ विपक्ष सरकार की नाकामियों को गिनाने में लगी है। विपक्ष भले ही सरकार की नाकामियां गिनाने में लगी है मगर एक सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो NDA सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, यह सर्वे 1 से 15 मई के बीच किया गया। 19 राज्यों की 146 विधानसभा सीटों की 584 पोलिंग के 11373 लोगों से राय ली गई।







किस पार्टी को कितना वोट


एबीपी न्यूज CSDS-लोकनीति सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 45 प्रतिशत, यूपीए तो 27 प्रतिशत और अन्य को 22 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद है। सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार को कुछ राज्यों में फायदा तो कुछ राज्यों में नुकसान देखने को मिल रहा है।





किस पार्टी को कितनी सीटें


सर्वे के मुताबिक, मोदी लहर अभी भी बरकरार है। कुल 543 सीटों में से NDA को 331, UPA को 104, व Others को 108 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे के मुताबिक UPA की सीटों में इजाफा हो सकता है वही NDA फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है तो अन्य पार्टियों को नुकसान मिलता दिख रहा है।


Loading

Leave a Reply