उज्जवला योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उज्ज्वला योजना के तहत 2.5 करोड़वां LPG कनेक्शन बांटा।

0Shares

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के जंगीपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के तहत 2.5 करोड़वां LPG कनेक्शन बांटा। कार्यक्रम के दौरान पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व सांसद अभिजीत मुखर्जी भी उपस्थित रहे। राष्ट्रपति ने 2.5 करोड़वां LPG कनेक्शन रघुनाथगंज की श्रीमति गौरी सरकार को दिया। इसी के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार का गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को LPG कनेक्शन देने का 2.5 करोड़ का आकड़ा पूरा हुआ। 2.5 करोड़वां LPG कनेक्शन देते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने महज 14 महीने ये आकड़ा छूने पर खुशी जाहिर की।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। कार्यक्रम के दौरान पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का शुक्रिया अदा किया। धर्मेंद्र प्रधान ने इसे सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा, 1 मई, 2016 से अब तक 2.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन बांटे जा चुके हैं।





धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मकसद देश भर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को स्वच्छ ईधन मुहैया कराना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लक्ष्य 2019 तक 5 करोड़ गरीब परिवार को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। प्रधान ने पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, यह पहली बार हो रहा है जब पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे वेलफेयर स्कीम से करोड़ों परिवारों को लाभ पहुँचाया जा सका हो।


Loading

Leave a Reply