uttar-pradesh-bijnor-road-broke-during-inauguration-with-coconut

Uttar Pradesh: उद्धघाटन के लिए नारियल फोड़ने में टूट गई 116 लाख की लागत से बनी सड़क

0Shares

Uttar Pradesh के Bijnor में सड़क बनाने में भ्रष्टाचार की नई तस्वीर सामने आई है। भ्रष्टाचार, गड्ढा मुक्त प्रदेश बनाने के सपने दिखाकर सत्ता में आई योगी सरकार के कार्य फिलहाल दावे के उलट दिखाई पड़ रहे हैं। बिजनौर के नहटौर इलाके में 116 लाख की लागत से बनकर तैयार सड़क उद्घाटन के दौरान नारियल फोड़ने से सड़क में गड्ढे हो गए। जोकि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है।

Lucknow: छात्रा से किया रेप और बनाया वीडियो, पीड़िता के पिता को वीडियो भेज मांगे रुपये।

Prayagraj में हैवानियत का नंगानाच, माँ-बेटी से दुष्कर्म, फिर पुरे परिवार को काट डाला

प्रदेश में अनेकों सड़कों पर गड्ढों की शिकायत से प्रदेश के लोग तो परेशान थे ही मगर अब नई सड़कों से भी ज्यादा चलने की उम्मीद नहीं की जा सकती। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर के इलाके की है। जहाँ भाजपा की महिला विधायक सुचि मौसम चौधरी 116 लाख की लागत से बनकर तैयार सड़क के उद्घाटन में पहुंची थी।

Akhilesh Yadav ने कसा तंज, बिना परिवार वाले जनता का दर्द नहीं समझ सकते

UP Election: डिप्टी CM केशव मौर्य ने किया ट्वीट – अयोध्या-काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी, अब मथुरा की तैयारी

विधायक ने सड़क उद्घाटन के लिए नारियल, सड़क पर फोड़ना चाहा। नारियल तो नहीं टूटा मगर सड़क में गड्ढे हो गए। नारियल तोड़ने से सड़क में हुए गड्ढों ने सरकार के दावों व विभाग में मौजूद भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया।हालाँकि मामले के सामने आने के बाद अब अधिकारी सड़क की जाँच की बात कह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *