you-welcome-to-leave-nidhi-rajdan-to-sambit-patra

संबित पात्रा को लाइव शो से बाहर करने वाली न्यूज़ एंकर के लिए ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता।

0Shares

अंग्रेजी न्यूज़ चैनल NDTV की एंकर निधि राजदान द्वारा BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को लाइव शो से बाहर निकाले जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने एंकर निधि राजदान की तारीफ की है। पात्रा को बाहर निकाले जाने वाले इस लाइव शो का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।





दरअसल, 1 जून को NDTV के शो में गोहत्या और पशुओं की खरीद-बिक्री के बैन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश तथा बीफ पार्टी का विरोध होने पर मेघालय में एक बीजेपी नेता के पार्टी छोड़ने पर डिबेट हो रहा था। इस बहस में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा, कांग्रेस की तरफ से शर्मिष्ठा मुखर्जी, DMK के प्रवक्ता व दो मेहमान भी उपस्थित थे। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से कुछ सवालों के पूछे जाने पर संबित पात्रा ने NDTV चैनल तथा एंकर पर बीजेपी को बदनाम करने के लिए गलत न्यूज़ चलाने, कांग्रेस की तरफ झुकाव का आरोप लगाया, इस बात पर एंकर और पात्रा के बीच बहस हुई। एंकर ने माफ़ी माँगने या फिर शो छोड़ कर चले जाने को कहा। मगर पात्रा ना ही जाने को तैयार हुए न ही माफ़ी मांगी। इसके बाद दुसरे मेहमानों से बात करते समय पात्रा द्वारा बीच में हस्तक्षेप करने पर एंकर ने बाकी पैनलिस्ट के बाद समय देने की बात कही। इस दौरान दोनों के बीच यह बहस इतना आगे बढ़ गया कि राजदान ने लाइव शो में ही संबित पात्रा को शो से बाहर निकाल दिया।





एंकर द्वारा संबित पात्रा को शो से बाहर निकाले जाने पर ट्विटर पर लोग राजदान की तारीफ कर रहे हैं। देखिए कुछ ट्वीट्स।


































Loading

Leave a Reply