xiaomi-redmi-4-2.5-lakhs-units-sold-in-8-minutes-in-india

Xiaomi Redmi 4: 8 मिनट में बिके 2.5 लाख स्मार्टफोन

0Shares

रेडमी इंडिया ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी दी है कि पहली सेल में मात्र 8 मिनट में शाओमी रेडमी 4 के ढाई लाख यूनिट बिक गए। पहली फ्लैश सेल में अमेज़न इंडिया और कंपनी की अपनी आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर 23 मई को दोपहर बारह बजे आयोजित सेल में मात्र 8 मिनट में ढाई लाख Xiaomi Redmi 4 बिक गए।

रेडमी इंडिया ने ट्विटर के ज़रिए यह जानकारी दी। रेडमी इंडिया ने बताया कि मात्र 8 मिनट में शाओमी रेडमी 4 के ढाई लाख यूनिट बिक गए। Xiaomi Redmi 4 के तीन वेरिएंट 2, 3 और 4 जीबी रैम, 16 GB, 32 GB और 64 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किए गए हैं।


Xiaomi Redmi 4, 5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले के साथ पिक्सल डेनसिटी 296 पिक्सल, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट, 4100 एमएएच बैटरी, कम वजन (150 ग्राम) जैसी खूबियों से लैश है।

Loading

Leave a Reply