Bopanna-won-the-first-Grand-Slam-title-in-the-French-Open

फ्रेंच ओपन में बोपन्ना ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब।

0Shares



नवभारत पत्रिका द्वारा संपादित, अंतिम अपडेट: 10:14 AM 6/9/2017






रोहन बोपन्ना अपनी जोड़ीदार गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ मिलकर जर्मनी की अन्ना लेना गोरेनफील्ड और कोलंबिया के राबर्ट फराह को हरा कर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल ट्राफी अपने नाम हासिल किया। इसके साथ ही बोपन्ना ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया तथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाडी बन गये हैं।





रोहन बोपन्ना और गैब्रियला डाब्रोवस्की की 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी की अन्ना लेना और कोलंबिया के राबर्ट को 2-6, 6-2, तथा 12-10 से हराया।





अपने करियर में बोपन्ना के लिए यह दूसरा मौका था जब ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले 2010 में बोपन्ना ने पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ मिलकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनायी थी। मगर वहां उन्हें ब्रायन बंधुओं से हार का मुँह देखना पड़ा था। बोपन्ना लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।



Loading

Leave a Reply