sea-lion-dragged-a-girl-into-water

Video देखें: जब अचानक सी लॉयन ने किनारे बैठी बच्ची को खींच लिया पानी में।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कनाडा के पश्चिमी तट स्टीवस्टोन में बने डॉक (Dock) पर लोग समुद्री जीवों को खाने की चीजें देकर उनकी हरकतों का आनंद ले रहे थे। लड़की भी जीवों को खाने की चीजें देकर आनंद ले रही थी। पानी में एक सी लॉयन भी मौजूद थी जो खाने की चीजों का आनंद ले रही थी।

आने वाले खतरे से अनजान बच्ची खेलते खेलते किनारे पर बैठ जाती है। अचानक तभी सी लॉयन ने किनारे बैठी बच्ची को पकड़ कर पानी में खींच लिया। ये देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, तभी वहां मौजूद एक सख्श ने पानी में कूद कर बच्ची को बचा लिया।

इस वीडियो को वहाँ मौजूद मिशेल फुजीवारा नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। मिशेल फुजीवारा के इस वीडियो यूट्यूब पर अबतक 23,955,617 लोग देख चुके हैं।

Loading

Leave a Reply