india-4th-most-powerful-country-in-asia

एशिया का चौथा सबसे ताकतवर देश बना भारत!

लोइ इंस्टिट्यूट एशिया पावर इंडेक्स 2021 की रिपोर्ट में भारत को एशिया में सबसे ताकतवर देशों की सूची में चौथा स्थान मिला है। हालांकि देश का स्कोर पिछले साल के मुकाबले 2 पॉइंट गिरकर 37.7/100 दर्ज किया गया है जो उन चुनिंदा 18 देशों में शामिल है जिनके स्कोर में 2021 में गिरावट देखने को मिली है। लोइ इंस्टिट्यूट एक स्वतंत्र विशेषज्ञ मंडल है जो देश में मौजूद संसाधनों का आंकलन और उनके इंडो पैसिफिक क्षेत्र में प्रभाव के आधार पर रैंक करता है। इंस्टीट्यूट द्वारा 2018 से हर वर्ष यह इंडेक्स जारी किया जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत भविष्य के संसाधनों को मांपने के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है लेकिन रक्षा नेटवर्क और स्थानीय रक्षा कूटनीति में सातवां स्थान हासिल किया है जबकि सैन्य और आर्थिक क्षमता में चौथा स्थान प्राप्त किया है।

सूची के अनुसार , एशिया पैसिफिक क्षेत्र में टॉप 10 देश कुछ इस प्रकार है :
अमेरिका, चीन, जापान, भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और थाईलैंड।

Loading

Leave a Reply