साल 2000 में लारा दत्ता के खिताब जीतने के 21 साल बाद, पंजाब की 21 वर्षीय हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने Miss Universe 2021 प्रतियोगिता में 80 देशों को हराकर बाजी मार ली है। 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता इज़राइल के इलियट में आयोजित किया गया था जिसमें Harnaaz Sandhu ( हरनाज़ संधू) भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
Photo: पूल में मस्ती करती नजर आई Guddan – Tumse Na Ho Payega फेम Kanika Mann
हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और लारा दत्ता (Lara Datta) के बाद मिस यूनिवर्स (Miss Universe) जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। जिन्होंने इस कॉन्टेस्ट में बाजी मारी है। हरनाज़ संधू ने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट्स को क्रमशः दुसरे व तीसरे स्थान पर पीछे छोड़ ताज पर कब्ज़ा किया। मेक्सिको (Mexico) की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 (Miss Universe 2020) एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) ने इस कार्यक्रम में संधू को खिताब प्रदान किया गया।
Ileana D’Cruz Maldives में यूं एंजॉय करती आईं नजर, शेयर किया Video
संधू ने इस खिताब को अपने नाम करने से पहले मिस इंडिया 2019 (Miss Universe 2019) का भी हिस्सा रही हैं। Miss Universe 2019 की प्रतियोगिता में संधू Top 12 में जगह बनाने में सफल रही थीं। संधू ने वर्ष 2019 में ही मिस इंडिया पंजाब (Miss India Punjab 2019), वर्ष 2021 में Miss Diva Universe India 2021 का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।