आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने कहा, कैप्टन सरकार के रोजगार कार्ड के बाद चन्नी सरकार 5 मरला जमीन कार्ड के नाम पर पंजाब के लोगों को झांसा दे रही है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पंजाब यात्रा के दौरान जालंधर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बात कही।
उन्होंने कहा कि जिस तरह कैप्टन का रोजगार कार्ड फर्जीवाडा था वैसा ही फर्जीवाडा चन्नी सरकार दोबारा पंजाब की जनता के साथ कर रही है।
5 मरला जमीन की योजना 1961 में शुरू की गई थी लेकिन आजतक न तो कांग्रेस सरकार ने और न ही पंजाब की किसी दूसरी सरकार ने इसपर अमल किया है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस योजना के तहत जमीन मिली है।
अब भी चन्नी सरकार लोगों को जमीन नहीं दे रही बल्कि जमीन देने के वादे का कागज देकर पंजाब की जनता को झांसा दे रही है।
सिसोदिया ने कहा कि अब कैप्टन सरकार के बाद कांग्रेस की चन्नी सरकार भी लोगों को नए जुमले के साथ अपने झांसे में फंसा रही है। जिस तरह कैप्टन का रोजगार कार्ड फर्जीवाडा था वैसा ही फर्जीवाडा चन्नी सरकार दोबारा पंजाब की जनता के साथ कर रही है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान अमृतसर में भगवान श्री वाल्मिकी तीर्थ स्थान, श्रीराम तीर्थ धाम में पंजाब की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।
आज अमृतसर में भगवान बाल्मीकी पावन तीर्थ के दर्शन किए. इसी पावन स्थान पर बाल्मीकी महाराज ने लव-कुश को शिक्षा दो थी.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 16, 2021
भगवान बाल्मीकी के आशीर्वाद से इस बार पंजाब में AAP की सरकार बनेगी और खुशहाल पंजाब का निर्माण शुरू करेगी. pic.twitter.com/x0I40i64BW
उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि के आशीर्वाद से पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और सब साथ मिलकर खुशहाल पंजाब का निर्माण शुरू करेंगे।
Lakhimpur Kheri: किसानों की हत्या के विरोध में AAP ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया