महंगाई की मार झेल रही जनता पर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से एक बार फिर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 89 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार रात 12 बजे से लागू होंगी। वैश्विक तेल बाजार में क्रूड की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते यह इजाफा हुआ है।
बढ़ी हुई कीमत के मुताबिक दिल्ली में अब 66.91 रुपये प्रति लीटर व डीजल 55.94 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। आने वाले दिनों में वैश्विक तेल बाजार में उतार चढ़ाव को देखते हुए फिर से तेल के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी देखें : फिजी में छुट्टियां मना रही हैं इलियाना डिक्रूज, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें : भारत से छिना सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था का तमगा, GDP पर नोटबंदी की मार।