संजय लीला भंसाली व जयंती लाल गड़ा द्वारा निर्मित, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित व आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है। भंसाली प्रोडक्शंस हाउस ने ट्वीट करके ये जानकारी दी।
The wait to witness her power, strength & resilience ends.
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) September 30, 2021
Bringing to you a stem-winding story of #GangubaiKathiawadi on 6th January 2022, in cinemas near you#SanjayLeelaBhansali @ajaydevgn @aliaa08 @prerna982 @jayantilalgada @PenMovies pic.twitter.com/n9iZ5ecLtQ
ये भी देखें:- Avneet Kaur के देसी लुक पर मर गए छोरे!
ये भी देखें:- Rubina Dilaik ने Maldives में हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई ‘आग’
Gangubai Kathiawadi फिल्म नए साल पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। 6 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।
इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा रही हैं। वैसे इस फिल्म की स्टार कास्ट लम्बी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, सीमा पहवा, विजय राज, इमरान हाश्मी व हुमा कुरैशी जैसी मजबूत स्टार कास्ट मौजूद है।
फिल्म गंगूबाई कोठेवाली के जीवन के बारे में है। जो एक युवा लड़की है जिसे उसके प्रेमी रमणीक लाल ने वेश्यावृत्ति में बेच दिया। कैसे वह कमाठीपुरा में एक वेश्यालय की मैडम बन जाती है।
You must be logged in to post a comment.