केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य लखीमपुर (Lakhimpur) खीरी में उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। कृषि कानून बिलों का विरोध कर रहे कुछ किसान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने पहुंचें थे।
संगठनों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों से नाराज केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया। जिससे चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल है।
अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने कथित तौर पर किसानों को कुचला वो लोग उसी गाड़ी में सवार थे। जिन्हें किसानों ने पीट पीट कर मार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हिंसा शुरु हो गई और वाहनों में आग लगा दी गई।
इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। मामले को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं। साथ ही इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
Lakhimpur Kheri: नया Video आया सामने, किसानों को रौंदते हुए निकल गई SUV
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी रात को ही लखनऊ पहुँच गई हैं। वहां से लखीमपुर खीरी के लिए रात में ही रवाना होंगी। बताया जा रहा है कि प्रियंका गाँधी को लखीमपुर जाने से पुलिस रोकने के रास्ते निकाल रही है।
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra left for Lakhimpur; earlier visuals from Lucknow pic.twitter.com/5jlWetJftU
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2021
ट्रेंडिंग: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान से मिलने पहुंचे सलमान खान, देखें वीडियो