PM Modi expressed happiness over being elected the first BJP Rajya Sabha MP from Puducherry

PM Modi ने पुदुच्चेरी से पहले BJP राज्यसभा सांसद चुने जाने पर प्रसनन्नता व्यक्त की

PM Modi expressed happiness over being elected the first BJP Rajya Sabha MP from Puducherry

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पुदुच्चेरी से श्री एस. सेल्वागणपति के राज्यसभा में चुने जाने पर प्रसनन्नता व्यक्त की है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 “भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिये यह गौरव की बात है कि हमारी पार्टी को श्री एस. सेल्वागणपति जी के रूप में पुदुच्चेरी से राज्यसभा का पहला सांसद मिल गया है। पुदुच्चेरी के लोगों ने हमारे प्रति जो विश्वास जताया है, उसके लिये हम कृतज्ञ हैं। हम पुदुच्चेरी की प्रगति के लिये काम करते रहेंगे।”

कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी आज राहुल गांधी की मौजूदगी में थामेंगे कांग्रेस का हाथ।

Loading

Leave a Reply