sewer-deaths-Kejriwal-to-give-10-lakh-and-jobs-to-family

केजरीवाल ने सीवर हादसे में मारे सफाईकर्मियों के परिवार से की मुलाकात, 10 लाख रुपये व नौकरी देने का दिया भरोसा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सीवर की सफाई के दौरान मजदूरों की मौत पर मृत परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने परिजनों से मुलाकात हर परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा राशि की तौर पर और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भरोसा दिया। केजरीवाल सरकार इस तरह की हो रही घटना की जांच के लिए हाई लेवल कमिटी का गठन किया है। केजरीवाल सरकार ने साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों पर कार्यवाही करने का भी भरोसा दिया है। जिसके लिए एक कमिटी गठित की है जिसे 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देनी है। केजरीवाल ने कहा किसी भी इंसान के द्वारा सीवर के अंदर घुसकर सफाई करना ये कानून के खिलाफ है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले पर कहा, किसी भी मामले में किसी मजदूर को सीवर में नहीं उतारा जायेगा, मशीनों से काम कराया जायेगा ये सरकार की तरफ पहले से ही स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस है। इसके बावजूद किसी ठेकेदार ने मजदुरों को सीवर में सफाई के लिए उतारा है, इसकी जांच कराई जा रही है। इसके लिए जो भी ठेकेदार व अधिकारी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मजदूरों से सीवर के अंदर घुसकर सफाई पर रोक के बावजूद दिल्ली में अबतक सीवर सफाई के दौरान 7 मजदूरों की मौत हो चुकी है।

Loading

Leave a Reply