दिल्ली विधान सभा में स्टेट GST बिल पर चर्चा के लिए बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। जिसमे दिल्ली विधानसभा ने स्टेट GST बिल पारित किया। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से अधिकतम टैक्स स्लैब 18 – 28% के बदले 5 – 10% रखे जाने की मांग की है। दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने GST को टैक्स रिफार्म में बेहतर कदम बताया बशर्ते इसे सही तरीके से लागू किया जाए।
टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, टैक्स स्लैब कम करने से लोग टैक्स ज्यादा देंगे। उन्होंने कहा, ‘देश के लोग बहुत खुले दिल के व ईमानदार है अगर टैक्स स्लैब कम कर दिया गया तो लोग खुलकर टैक्स देंगे दिल्ली सरकार इसका उदहारण है। दिल्ली सरकार ने शराब व रियल स्टेट को GST के दायरे से बाहर किये जाने का विरोध करते हुए इसे भी GST के दायरे में लाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : भारत से छिना सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था का तमगा, GDP पर नोटबंदी की मार।
यह भी पढ़ें : महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल 1.23 रुपये, डीजल 89 पैसे/लीटर महंगा।