up-chunav-akhilesh-yadav-refused-torecognize-raja-bhaiya

UP Election: अखिलेश यादव ने राजा भैया के नाम पर कहा, ‘कौन हैं राजा भैया… ये कौन हैं?’

एक तरफ जहाँ अखिलेश यादव आगामी UP Election के लिए तमाम गैर बीजेपी वोट को साधने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों से तालमेल मिलाने में लगे हैं। वहीँ अपने पुराने सहयोगी जनसत्‍ता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया को पहचाने से भी इंकार कर रहे हैं। दरअसल अखिलेश यादव आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रतापगढ़ जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचें थे।

पत्रकारों ने अखिलेश यादव से राजा भैया के साथ गठबंधन पर बात की। अखिलेश यादव, राजा भैया के सवाल को नजर अंदाज करते नजर आये। अखिलेश यादव से जब राजा भैया के बारे में सवाल किया था तो इस पर अखिलेश ने कहा- ‘कौन हैं राजा भैया… ये कौन हैं?’ सपा और राजा भैया की पार्टी जनसत्‍ता दल लोकतांत्रिक के बीच गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल का भी अखिलेश ने जवाब देने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि सपा सरकार में मंत्री रह चुके रघुराज प्रताप मायावती के साथ अखिलेश के गठबंधन से खफा थे। राजा भैया पिछले दिनों सपा नेता मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने पहुंचें थे। इसके बाद से अटकलों का दौर तेज हो गया था। लेकिन जिस तरह से राजा भैया के गृह जनपद प्रतापगढ़ दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने राजा भैया के नाम से किनारा काटा है। इसे देखकर माना जा सकता है कि अभी अखिलेश और राजा भैया के बीच सबकुछ ठीक होने के आसार नहीं है।

Prayagraj में हैवानियत का नंगानाच, माँ-बेटी से दुष्कर्म, फिर पुरे परिवार को काट डाला

Loading

Leave a Reply