delhi-connaught-place-17th-costly-market-in-the-world

Delhi Connaught Place: दुनिया का 17वां सबसे महंगा कार्यालय बाज़ार!

0Shares

दिल्ली (Delhi) का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (Connaught Place) को दुनिया के सबसे महंगे कार्यालय बाजारों में 17वां स्थान मिला है। कनॉट प्लेस न सिर्फ कार्यालयों बल्कि युवाओं के बीच टहलने के लिए भी पसंदीदा जगह है।

जेएलएल की रिपोर्ट के अनुसार, सीपी में कार्यालय किराए पर लेने के लिए औसत कीमत 109 डॉलर प्रति वर्ग फुट है। सीपी को पिछले साल जहां इस रिपोर्ट में 25वां स्थान मिला था, वहीं इस साल इसने 8 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और देश में कार्यालय बाज़ारो की सबसे महंगी जगह भी बन गई है। वहीं, दूसरी ओर मुम्बई का बांद्रा-कुर्ला-कॉम्प्लेक्स देश का दूसरा सबसे महंगा कार्यालय बाजार है जहां की कीमत औसतन 102 डॉलर प्रति वर्ग फुट है।

Loading

Leave a Reply