huge-setback-for-bjp-sitting-goa-mla-alina-saldhana-joins-aap

गोवा BJP को बड़ा झटका, विधायक अलीना सल्दान्हा ने BJP छोड़ थामा AAP का दामन

0Shares

गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मौजूदा विधायक अलीना सल्दान्हा आज अपनी पार्टी (AAP) को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई विधायक अलीना सल्दान्हा को पटका पहना कर ‘आप’ परिवार में स्वागत किया।

AAP ने की ‘MCD Badlaav‘ कैंपेन की शुरूआत, 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

Photo: बिकिनी में Ileana D’Cruz बीच पर सनबाथ लेती दिखीं

इस संबंध में ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गोवा की राजनीति में बहुत भ्रष्टाचार है।

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की विधायक अलीना सल्दान्हा, जो अपनी ईमानदारी और अच्छी राजनीति के बारे में पूरे गोवा में जानी जाती हैं, वो भाजपा की नीतियों से परेशान होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं।

केजरीवाल ने कहा ‘आप’ की सरकार बनेगी, तो गोवा के लोगों की मर्जी के बिना कोई भी काम नहीं किया जाएगा।

गोवा में कांग्रेस पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है और भाजपा भी बिखर रही है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंधे, देखें Photo

Nia Sharma ने वनपीस पहन किया अतरंगी डांस, फैंस बोले- बस भी करो… देखें Video

गोवा के लोगों के लिए ‘आप’ एक उम्मीद की किरण है। मैं गोवा निवासियों को यकीन दिलाता हूं कि आम आदमी पार्टी, आपको एक अच्छी और ईमानदार सरकार देगी।

इस दौरान विधायक अलीना सल्दान्हा ने कहा कि भाजपा में मैं घुटन महसूस कर रही थी। मुझे लगा कि मैं जनता के साथ हूं, तो भाजपा के साथ नहीं रह सकती।

‘आप’ की सरकार कोई भी प्रोजेक्ट को लाती है, तो आम जनता को सबसे उपर रखती है। मुझे यकीन है कि ‘आप’ गोवा के आम लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *