Jammu Kashmir: कश्मीर में आतंकियों का आतंक जारी है। कश्मीर से लगातार टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही टारगेट किलिंग से कश्मीर में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस हप्ते ये तीसरी टारगेट किलिंक की घटना है। इससे पहले स्कूल टीचर व बैंक मैनेजर की हत्या हो कर दी गई थी।
बडगाम में आतंकियों ने 2 बाहरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी। जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दोनों मजदूर बड़गाम के के चडूरा के मगरेपोरा में ईंट-भट्टे पर काम करते थे। इससे पहले गुरुवार सुबह आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी थी।
घाटी में लगातार टारगेट किलिंग से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घर को छोड़ दूसरे शहरों को पलायन को मजबूर हो रहे हैं। दहशत के माहौल के बीच कश्मीरी पंडितों ने घाटी से सामूहिक रूप से पलायन करने का ऐलान किया है।
You must be logged in to post a comment.