nokia-3310-launched-in-india

नोकिया 3310 भारत में लॉन्च जानें क्या है खास

0Shares

आखिरकार भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में नोकिया 3310 के नए अवतार को लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया इस्तेमाल कर चुके ग्राहकों में काफी उत्साह है। कंपनी ने नोकिया 3310 की कीमत 3310 रुपये रखी है।

नोकिया 3310 क्यों खरीदें :-

नए नोकिया 3310 अपने पुराने वेरिएंट के डिज़ाइन से थोड़ा मिलत-जुलता है। नोकिया का दावा है कि सूरज की रोशनी में बेहतर तरीके से पढ़ा जा सकता है। नए पुश बटन, लंबी बैटरी लाइफ नए नोकिया 3310 की सबसे अहम ख़ासियत में से एक है। मजबूती और भरोसे के मामले में नए फोन के भी पुराने जैसा ही होने की उम्मीद है। अगर आपको भी फ़ीचर फोन पसंद हैं तो नया 3310 (2017) आपके लिए है।

nokia-3310-launched-in-india
(Photo Courtesy: gadgets360.com)

नोकिया 3310 क्यों ना खरीदें :-
3,310 रुपये की कीमत में आप नोकिया 3310 से ज़्यादा फ़ीचर वाले एक स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। यह फोन सिर्फ 2जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है यानी इसमें 3जी या 4जी या वाई-फाई नहीं है। नए नोकिया 3310 में किसी भी लोकप्रिय ऐप को सपोर्ट नहीं करता। फ्रंट कैमरे का ना होना नोकिया 3310 की एक बड़ी कमी है। नए नोकिया 3310 में सिर्फ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। तस्वीरों को देखने के लिए एक अच्छे डिस्प्ले का होना जरूरी है जोकि नए नोकिया 3310 नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *