प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आगामी पांचवें संस्करण के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में नितिन तोमर को नई टीम यूपी ने 93 लाखों की भारी भरकम कीमत में खरीदा, इसके साथ ही नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाडियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हो गए हैं। जबकि रोहित कुमार 83 लाख और मंजीत चिल्लर 75.5 लाख के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे सबसे महंगे खिलाडी बने। रोहित को बेंगलुरु बुल्स और मंजीत को जयपुर पिंक पैंथर्स ने ख़रीदा।
पहले दौर में विदेशी खिलाड़ियों में ईरान के अबोजार मोहाजेरमिघानी रहे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी बने। अबोजार को सीजन-5 में नजर आने वाली नई टीम गुजरात ने 50लाख रुपये में खरीदा।
पिछले साल कबड्डी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सुरजीत को बंगाल वॉरियर्स ने 73 लाख रुपये में खरीद लिया। कबड्डी लीग के पिछले चार सीजन में खेल चुके पुनेरी पल्टन के डिफेंडर रहे रविंदर पहल को बेंगलुरु बुल्स की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा।