power-companies-to-be-penalised-consumers-compensated-delhi-govt

दिल्ली सरकार ने बिजली कटौती पर ग्राहकों को मुआवजे का प्रस्ताव LG को भेजा।

0Shares

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में असामयिक बिजली कटौती पर बिजली कंपनियों द्वारा ग्राहकों को मुआवजा देने का प्रस्ताव दिल्ली के उप-राज्यपाल को भेजा है। इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने ये प्रस्ताव पास किया था मगर इस प्रस्ताव को ये कहकर कि इसमें उप-राज्यपाल की अनुमति नहीं ली गई है अमल में नहीं लाया जा सका था। दिल्ली सरकार ने इस बार ये प्रस्ताव पहले उप-राज्यपाल महोदय के पास भेज दिया है।












दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली में बिजली सरप्लस है ऐसे में असामयिक बिजली कटौती से लोगों को होने वाली परेशानी के बदले कम्पनियाँ द्वारा कंस्यूमर को मुवाअजा देने का प्रताव रखा गया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में जितनी बिजली की खपत है अभी उससे कहीं ज्यादा बिजली उपलब्ध है ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी क्यों उठानी पड़े। कल उप-राज्यपाल महोदय से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुलाक़ात करके इस पर चर्चा करेंगे।



Loading

Leave a Reply