share-market-this-week-nse-nifty-bse-sensex

जानिए- Share Market का हाल, इस हप्ते और गिरेगा या संभलेगा

0Shares

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Coronavirus New Variant Omicron) के सामने आने के बाद दुनिया भर के बाजारों (Share Market) में गिरावट देखा गया है। जिसके बाद से बाजारों पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। घरेलू बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला और शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त गिरावट आई। जानकारों की माने तो कोरोना के नए वैरिएंट का दबाव इस हप्ते भी बाजार पर बना रह सकता है।

हालांकि बाजार में गिरावट के लिए कुछ विशेषज्ञों की राय एकदम अलग है। जो बाजार में गिरावट के लिए कोरोना को कोई प्रमुख कारण नहीं मानते हैं। कुछ विशेषज्ञ इस हालिया गिरावट को सामान्य करेक्शन (Correction) मान रहे हैं। जिसके बाद बाजार जल्दी ही नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने वाला है।

Loading

Leave a Reply